विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, भावनगर विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन २४ से २८ नवम्बर २०२३ को रघुकुल विद्यालय में किया गया। शिविर का प्रारम्भ पंजीकरण से हूआ, जिसमे कुल 21 सहभागी (13 भाई, 08 बहन) रहे। साथ में 6 संचालन टोली और 7 व्यवस्था टोली, कुल 34 की उपस्थिति रही।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जनजाति सेवा प्रकल्प गुजरात प्रांत द्वारा संतरामपुर में पहली बार "आनंदालय आचार्य स्नेह-मिलन" का आयोजन १० दिसंबर २०२३ को किया गय। शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ 10 आनंदालयों के 10 आचार्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ 6 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिनांक - 15/10/2023 को विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, गुजरात प्रांत, पश्चिम कर्णावती नगर में संस्कारवर्ग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक दिवसीय वन भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेल, एक्शन सॉन्ग, गौशाला भ्रमण, वन भ्रमण, गरबा, वन भोजन और कठपुतली बनाना शामिल है। जिसमे 40 बच्चे और 15 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।