विवेकानंद केंद्र, गुजरात प्रांत के भावनगर विभाग द्वारा आयोजित "हेतु पूर्ण जीवन" निवासीय दंपति कार्यशाला का आयोजन 27 और 28 जुलाई को गढ़डा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में 17 दंपतियों के साथ उनके 24 बच्चे और 6 कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे कुल 68 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।
कार्यशाला में विविध खेल, प्रेरणादाई गीत और अनुकरणीय चर्चा सत्रों के माध्यम से बच्चों का पालन-पोषण, दांपत्य जीवन, परिवार, आरोग्य और शाश्वत जीवन जैसे विविध विषयों पर गहन चिंतन-मनन किया गया। प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत और दंपति के रूप में इन विषयों पर विचार-विमर्श कर नए अनुभव प्राप्त किए।
बच्चों के लिए मिट्टी के काम, रंगपूर्ति, खेल, गीत, कहानी, नाटक, वेशभूषा और "वेस्ट में से बेस्ट" जैसी विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला।
कार्यशाला के समापन पर बी.ए.पी.एस. गढ़डा के पूज्य कोठारी स्वामी आध्यात्मिक स्वरूप दास जी ने परिवार भाव और अनुभूति के विषय पर आशीर्वचन प्रदान किए, जिससे प्रतिभागियों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इसके अलावा, प्रतिभागियों ने मंदिर में स्थित प्रदर्शनी और परिसर का अवलोकन कर कार्यशाला की सुखद स्मृतियों के साथ वापसी की।
विशेष:
- समग्र कार्यशाला का आयोजन अमृत परिवार संकुल द्वारा किया गया।
- गढ़डा में होने वाली सभी व्यवस्थाओं का संचालन वहां के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
- बच्चों की गतिविधियों के लिए युवा टीम ने समर्पित होकर काम किया।
- दंपतियों द्वारा जोड़ी सहित गीतों का गायन किया गया, जिससे कार्यशाला में संगीतमय वातावरण बना रहा।
यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव रही, जिससे उन्हें अपने दांपत्य जीवन, परिवार और आध्यात्मिक विकास के लिए नई दिशा और प्रेरणा मिली।