विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, भावनगर विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन 24 से 27 नवम्बर 2023 को रघुकुल विद्यालय में किया गया। शिविर का प्रारम्भ पंजीकरण से हूआ, जिसमे कुल 21 सहभागी (13 भाई, 08 बहन) रहे। साथ में 6 संचालन टोली और 7 व्यवस्था टोली, कुल 34 की उपस्थिति रही।
शिविर का उद्देश्य नए युवा को केन्द्र से जोड़ना और इसके प्रशिक्षण के आधार पर यह युवा भाई-बहन ध्येय पूर्ण जीवन जी सके। शिविर "मन में परम विजय विश्वास " विषय पर आधारित था। ३ दिन के दिन विशेष रहे- स्वयं पर विश्वास, ईश्वर पर विश्वास, संगठन पर विश्वास।
पंजीकरण के बाद शिविर की शुरुआत शाम को संस्कार वर्ग से हुई, जिसमे प्रार्थना, आज्ञाभ्यास, सूर्यनमस्कार, खेल, गीत और कहानी हुई। भजन संध्या, भोजन के बाद उद्घाटन सत्र हुआ, जिसमे शिविर प्रमुख, शिविर अधिकारी द्वारा शिविर परिचय और आशिर्वाचन रहा। शिविर का सुव्यवस्थित संचालन हेतु चार गन बनाए गए (महर्षि अरविंद, मा.एकनाथजी, भगिनी निवेदिता और भगिनी क्रिस्टीन)। शिविर में संचालन टोली द्वारा केन्द्र वर्ग, स्वाध्याय वर्ग, संस्कार वर्ग, भजन संध्य, आज्ञाभ्यास और प्रेरणा से पुनरुत्थान लिया गया।
विविध विषयों पर बौद्धिक सत्र विभिन्न वक्ताओं द्वारा लिया गया जो की कार्मश: है - मेरा विश्वास आधुनिक युवा पीढ़ी में है : आ.संदीप भाई ने लिया, सेवा की संकल्पना : आ. चिंतन भाई विज्ञान-टेक्नोलॉजी और आध्यात्मिकता, पूरक के आभासी? : पूज्य ब्रह्मचारी श्री स्वामी स्मात्मा चैतन्यजी, राम और कृष्ण - मैथोलॉजी और हिस्ट्री : मा.कमलजी मेहता जी
स्वाध्याय वर्ग तीन प्रकार से हुए - नाट्य प्रस्तुति, पत्र लेखन, शस्त्रार्थ। जिसमे सहभगीओ का भरपूर उत्साह देखने को मिला। युवाओ को परीक्षा में होने वाली कठिनाईया केसे दूर करे? उसके लिए "परीक्षा दे हँसते-हँसते" योग प्रतिमान लिया गया, जो की एक प्रकार का प्रशिक्षण है जिसमे परीक्षा के डर कैसे खत्म सिखाता है। जिसमे परीक्षा एक खेल, जीवन एक परीक्षा, क्या है आत्मविश्वास?, एकाग्रता, दिनचर्या, स्मरण शक्ति:संग्रहण और प्रागत्य का सुंदर नियोजन रहा। आगे गीत और मंत्रो का भी प्रशिक्षण रहा, रात को प्रेरणा से पुनरुत्थान में कथा शिला स्मारक की का आ.श्वेता दीदी द्वारा कथाकथन लिया गया।
शिविर में प्रांत अधिकारियो की भी विशेष उपस्थिति रही जिसमे मा.कमल जी, सह प्रांत संचालक , आ.चिंतन भाई, प्रांत कार्यपद्धति प्रमुख, आ.लोकेश भाई, सह प्रांत संगठक, आ.संदीप भाई, प्रांत निधि टोली सदस्य उपस्थित रहे