विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी, गुजरात प्रांत की भावनगर शाखा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 21 जुलाई 2024 को ज्ञान गुरु विद्यापीठ में एक विशेष मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में माता-पिता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को प्रगाढ़ करना था।
कार्यक्रम की झलकियाँ:
- सरल पूजन विधि: हेतल बेन राज्यगुरु ने बच्चों को सरल और सुगम तरीके से अपने माता-पिता का पूजन कराया, जिससे वे इस पवित्र परंपरा के महत्व को समझ सकें।
- उद्बोधन: श्री मेघदीप भाई गोहिल, विभाग प्रमुख, ने अपने उद्बोधन में 'साथ में खेलिए साथ में खाइए', 'हर परिवार का मिलन मतलब अमृत परिवार', और 'बच्चों के निर्माण की नींव - संस्कार वर्ग' जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला।
- संस्कार वर्ग: बच्चों के लिए विशेष रूप से एक संस्कार वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें भारतीय संस्कृति और मूल्यों के बारे में बताया गया।
उपस्थिति: इस कार्यक्रम में 32 बच्चों, 46 अभिभावकों और 11 कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कुल 89 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस आयोजन ने बच्चों और अभिभावकों को एक साथ आने और अपने रिश्तों को मजबूत करने का एक सुंदर अवसर प्रदान किया।