विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-,भावनगर द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष विमर्श का आयोजन किया। अटल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षाविद, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और शांति पाठ के साथ हुआ। अतिथि परिचय और स्वागत सुश्री ध्वनि वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व कुलपति गिरीश भाई वाघाणी, माननीय सहप्रांत संचालक श्री कमल भाई मेहता और कुल सचिव श्री भावेश भाई जानी की विशेष उपस्थिति रही।
विवेकानंद केंद्र के श्री कमल भाई मेहता ने केंद्र के कार्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सुश्री तितिक्षा पंड्या ने महाविद्यालयों हेतु इग्नाइटेड यूथ फोरम के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य वक्ता माननीय निवेदिता दीदी का उद्बोधन रहा। उन्होंने युवाओं को साहस, सेवा और देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने कॉलेजों में विविध गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए और अन्य युवाओं को भी इसमें शामिल करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से सेवा कार्य और व्यक्तित्व विकास उपक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत और विवेक वाणी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।
कार्यक्रम में कुल 919 लोग उपस्थित रहे, जिनमें 43 कार्यकर्ता शामिल थे।
यूट्यूब वीडियो: https://youtu.be/cI_F6HEcMCM