

विवेकानंद केंद्र नगर शिमला में अयोजित"गुरुपूर्णिमा"(03/07/2023) के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रांत संगठक आदरणीय मानस भट्टाचार्य जी का मार्गदर्शन रहा । क्षेत्र के पार्षद श्री कल्याण जी ने सपरिवार, श्री अविनाश जी ज्वाइंट डायरेक्टर एनिमल हसबेंड्री
एवं आचार्य हेम राज चंदेल जी, संगीत विभाग, कोटशेरा कॉलेज शिमला ने सपरिवार,भाग लिया।
महर्षी वेदव्यास जयन्ती के उपलक्ष्य में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखंड प्रांत द्वारा पटना, भागलपुर और राँची विभागों में 'गुरु पूर्णिमा' उत्सव का आयोजन किया गया। विदित हो कि आषाढ़ कि पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनायी जाती है जो कि केन्द्र के पञ्च प्रमुख उत्सवों मे एक है तथा ॐ को गुरु का स्थान दिया गया है।
Vivekananda International Foundation, Chanakyapuri (Vivekananda Kendra, Delhi Vibhag) - 25 Participants
Namaskar, Vivekananda Kendra, Delhi Branch celebrated "Guru Purnima" utsav among Karyakartas on 3 July, 2023 in Chanakyapuri, and started a week long "Guru Purnima" festival which will be concluded next week.
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी पटना विभाग द्वारा 2 स्थान पर गुरुपूजन और मातृ-पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम कार्यकर्म पटना शाखा द्वारा दिनाँक 8 जुलाई 2023 दिन शनिवार को स्थानीय कमला नेहरू शिशु विद्यालय पाटलिपुत्रा कॉलोनी में गुरु पूर्णिमा सफ्ताह के अंतर्गत गुरुपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
Guru Purnima was celebrated by offering flowers and Prayers to all our great Saints and Gurus.