Skip to main content

Vivekananda International Foundation, Chanakyapuri (Vivekananda Kendra, Delhi Vibhag) - 25 Participants
Namaskar, Vivekananda Kendra, Delhi Branch celebrated "Guru Purnima" utsav among Karyakartas on 3 July, 2023 in Chanakyapuri, and started a week long "Guru Purnima" festival which will be concluded next week. Starting with an invocation and geet followed by Kendra Parichay. Followed by a Swadhyaya on the letter on Guru Purnima by Man. Nivedita Didi. After some Bhajans and Pushpanjali, Utsav was celebrated on a good note. 

Janakpuri Nagar, Delhi -
आषाढ़ पूर्णिमा दिनांक 03/07/2023प्रातः 10:30बजे सनातन धर्म मंदिर, जी ब्लॉक नारायणा विहार में,विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी दिल्ली,जनकपुरी नगर ,नारायणा विस्तार के, तत्वाधान में,वेदव्यास जयंती पर्व का विधिवत उद्घाटन किया गया।। तथा पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए,स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी,केंद्र परिचय,कार्यशैली,पर प्रकाश डाला गया।विस्तार के स्वय्यसेवी सदस्यों द्वारा गुरुओ की शिक्षा,एवम उनकी महत्ता को याद करते हुए,शिक्षाओं को आत्मसात किया गया। स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं को याद करते हुए दीप प्रज्जवलित किया गया  कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों की संख्या 27रही। जिसमे,नारायणा विस्तार के श्री महेश तंवर,रमेश जी, एवम रणधीर सिंह जी, ने अपने विचार रखे।

Ramakrishnapuram Karyasthan, Delhi Vibhag, Uttar Prant
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Ramakrishnapuram Karyasthana Uttar Prant organized Guru Purnima Utsava on 06 July 2023. The venue was School of Computer Sciences, JNU, Delhi. There was presence of 30 students and teachers. The programme started with OmkarChanting with Guru Vandana, facilitation of teachers with books, and dhyana on the instruction of respectable Manash ji, then all discussed the importance of the day of Gurupurnima and why Kendra is celebrating it. Vendant philosophy was explicitely discussed in the context of Gurupurnima. Everyone shared their own experiences and understanding of Guru in their own life. In the end, with the chanting of Santi Mantra, we concluded the programme. Further, newly introduced persons were informed and requested to join Swadhyay Varga and Yoga Varga going on in the Karyasthana.

Various schools in Janakpuri Nagar, Delhi
Venkateswara school (Performing student 25; Student audience 150; Parents 10; Special guest 2)
CRPF Public school (Participants 20; Class 1 to 12th student listen through public audio system)
ITBP Public school (Participants around 30; Others student present 200)
Bal Bhawan International School (will be conducted on 20 July)

Nagdandi Ashram, Kashmir
Guru Poornima organised at SRMA, Vivekananda Kendra NAGDANDI with 10 participants.

Report 2 : हिमाचल प्रदेश में गुरुपूर्णिमा

#Shimla Nagar, Himachal Vibhag, Uttar Prant
विवेकानंद केंद्र नगर शिमला में अयोजित गुरुपूर्णिमा 03/07/2023 के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रांत संगठक आदरणीय मानस भट्टाचार्य जी का मार्गदर्शन रहा ।  क्षेत्र के पार्षद श्री कल्याण जी ने सपरिवार, श्री अविनाश जी ज्वाइंट डायरेक्टर एनिमल हसबेंड्री एवं आचार्य हेम राज चंदेल जी, संगीत विभाग, कोटशेरा कॉलेज शिमला ने सपरिवार,भाग लिया। कार्य क्रम में 25 व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

#Kangra Branch, Himachal Vibhag, Uttar Prant - 52 participants
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, हिमाचल विभाग  शाखा -  कांगड़ा द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया । उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में रूप में सेवानिवृत  श्री देवेंद्र शर्मा एवं उत्तर प्रांत संचालक डॉ. अशोक रैना जी  का मार्गदर्शन रहा ।
कार्यक्रम का प्रारंभ तीन ओमकार/ प्रार्थना / गीत  ग्राम खोली के बच्चों द्वारा  हुआ। । स्वागत / एवं गुरु भजन प्रस्तुति विवेकानन्द  केंद्र के जीवनव्रती कार्यकर्ता श्री बलवीर कुशवाह द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित श्री देवेंद्र शर्मा जी द्वारा कहा गया की  जिस तरह चंद्रमा  पृथ्वी के गुरुत्व  के कारण उसके आसपास गति करता है । तथा चन्द्रमा के गुरुत्व के कारण पृथ्वी के समुद्र का जल स्तर ऊपर नीचे होता है । उसी प्रकार हमारे  मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार पर भी प्रभाव पड़ता है । यही गुरुत्व है ।
मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान नगर संचालक डॉ अशोक  कुमार  एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हेमराज चंदेल जी द्वारा किया गया । इसके पश्चात विवेकानन्द  केंद्र उत्तर प्रांत संचालक डॉ. अशोक रैना जी का मार्गदर्शन रहा । उन्होंने कहा कि परिवार में बच्चों को सही दिशा देने हेतु मां का गुरु के रूप में होना अनिवार्य है। आने वाली पीढ़ी संस्कारवान हो , गलत दिशा में न जाए उसका दायित्व माताओं का है। आज वर्तमान समय में 70% युवा नशे का आदि हो चुका है यदि संभला नही गया तो समाज में विकृति होना स्वाभाविक है । उन्होंने परिवार को लेते हुए कहा कि  भाषा, भूषण, भजन,भोजन, भवन एवं भ्रमण आदर्श के अनुरूप हो तभी समाज  सही दिशा में रहेगा । मातृत्व को लेते हुए उन्होंने कहा कि माताओं बहनों में  पृथ्वी की तरह सहनशीलता,  गंगाजल की तरह पवित्रता,आकाश की तरह विस्तारित दृष्टि, वायु की तरह शीतलता , तथा अग्नि की तरह तेज होना अनिवार्य है तभी वह आने वाली पीढ़ी को सही मार्गदर्शन कर सकेगी  । अंत में धन्यवाद ज्ञापन कांगड़ा नगर संचालक डॉ. अशोक कुमार द्वारा ज्ञापित किया गया । शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालक केंद्र के कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध व्यवसायी श्री रिंकू चौधरी जी द्वारा किया गया |

 

 

 

Guru Poornima at Vivekananda Kendra Delhi and Kashmir

 

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work