विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी की मुज़फ़्फ़रपुर शाखा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दामुचक स्थित सृजन वाटिका परिसर में एक ज्ञानवर्धक गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्र के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
विवेकानन्द केन्द्र पटना विभाग की ओर से 4 स्थानों पर 'विश्व बंधुत्व दिवस' उत्सव का आयोजन किया गया। दिनांक 10 सितंबर 2023 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा- जहानाबाद के तहत स्वामी सहजानंद पुस्तकालय - सह -वाचनालय के संयुक्त तत्वावधान में "विश्व बंधुत्व दिवस" का आयोजन पुस्तकालय कक्ष में किया गया।
11 सितंबर 2023 (सोमवार) को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर अपराह्न 5:00 बजे बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) सिन्हा लाइब्रेरी रोड के सभागार में विवेकानंद केंद्र, पटना के तत्वावधान में विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया I