Vivekananda Kendra Kanyakumari, Bihar-Jharkhand Prant organized 11th International Day of Yoga programs at 37 places, with a total participation of 2,571 people.
दिनांक 24 मई 2025 को विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की पटना शाखा द्वारा एक दिवसीय युवा सम्मेलन कार्यशाला का सफल आयोजन टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर (टी. आर. टी. सी.), पाटलीपुत्र औद्योगिक क्षेत्र, पटना में किया गया। इस कार्यशाला का विषय था — "पर्सनैलिटी के प्रवाह में कहीं खो न जाए व्यक्तित्व"।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा पटना द्वारा 4 मार्च 2025 को जे. डी. विमेंस कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग और विवेकानन्द केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के सभागार में समर्थ भारत पीपीटी का आयोजन किया गया।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा पटना द्वारा आयोजित वर्ष में मनाए जाने वाले प्रमुख उत्सवों में से एक "गीता जयंती" का आयोजन इस वर्ष "गीता जयंती सह अमृत परिवार मिलन उत्सव" के रूप में किया गया। यह आयोजन टूल्स रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर, पाटलिपुत्रा कॉलोनी प्रशासन के सहयोग से उनके सभागार में आयोजित हुआ।
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की मुजफ्फरपुर शाखा द्वारा 11 सितंबर 2024 को रामेश्वर महाविद्यालय में विश्व बंधुत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवंत करते हुए विश्व बंधुत्व के भाव को बढ़ावा दिया गया।
गया नगर मथुरासिनी ट्रस्ट के प्रांगण में विवेकानन्द केन्द्र गया द्वारा आयोजित 'विश्व बंधुत्व दिवस' उत्सव एक सफल आयोजन रहा। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत किया गया और विश्व बंधुत्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
स्वामी विवेकानंद के शिकागो विश्व धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक भाषण की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, पटना शाखा द्वारा 11 सितंबर, 2024 को विश्व बंधुत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया। पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागृह (BIA Hall) में आयोजित इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल श्री R.N. रवि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की पटना शाखा ने 25 जुलाई से 3 अगस्त तक मैक्सवेल अपार्टमेंट, राजापुर पुल, बोरिंग कैनाल रोड पर एक सफल 10 दिवसीय योग सत्र का आयोजन किया। यह सत्र प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 8 बजे तक चला, जिसमें प्रतिभागियों ने योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए।
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, शाखा गया द्वारा आयोजित "अमृत परिवार मिलन" कार्यक्रम का सफल आयोजन 28 जुलाई 2024 को माँ मथुरासिनी मंदिर परिसर में हुआ। कार्यक्रम में 65 अमृत परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दो नए संकुल परिवारों का निर्माण हुआ।