विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा पटना द्वारा 4 मार्च 2025 को जे. डी. विमेंस कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग और विवेकानन्द केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के सभागार में समर्थ भारत पीपीटी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और शांति पाठ के साथ हुआ। इसके पश्चात नगर प्रमुख श्रीमती निर्मला जायसवाल दीदी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। केन्द्र का विस्तृत परिचय नगर अभियान प्रमुख डॉ. पंकज कुमार द्वारा दिया गया।
भारत की समर्थता विषय पर आयोजित पीपीटी प्रस्तुति का संचालन केन्द्र के शुभचिंतक एवं एसबीआई के सहायक प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त श्री अजीत मिश्रा जी ने किया। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से भारत के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य की समर्थता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्वदेश मंत्र का पाठ नगर सम्पर्क प्रमुख श्री राहुल राय जी द्वारा किया गया। युवाओं के बीच जागरूकता एवं आह्वान का कार्य पटना नगर विभाग संगठक आदरणीय धर्मदास जी ने किया।
कार्यक्रम में कॉलेज की ओर से धन्यवाद ज्ञापन राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. पूनम जी द्वारा किया गया, जबकि विवेकानन्द केन्द्र की ओर से धन्यवाद ज्ञापन पाटलिपुत्र विभाग सह संचालक श्री अशोक अखौरी जी द्वारा किया गया।
राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक, कार्यकर्ता एवं छात्राओं सहित लगभग 125 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। नगर एवं विभाग समिति के सदस्यों के साथ-साथ विशेष उपस्थिति श्री शिवकुमार प्रसाद जी (प्रांत समिति सदस्य एवं पाटलिपुत्र विभाग संचालक) की रही।