विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न शैक्षणिक व अन्य संस्थानों के साथ मिलकर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया। जैसा कि इस वर्ष का थीम "नारी सशक्तिकरण तथा 'स्वयं और समाज के लिए योग'" को समर्पित रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए हरेक जगह शिथिलीकरण, योगासन, ध्यान-प्राणायाम के साथ-साथ बौद्धिक व्याख्यान भी आयोजित किए गए जिनमें "योग का दैनिक जीवन में सामूहिक अभ्यास" और "महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता" पर बल दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 3 ॐ कार एवं शांति पाठ से हुई। उसके बाद संस्थान के प्रतिनिधियों ने स्वागत संदेश दिया और आयुष मंत्रालय के कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए शिथिलीकरण व्यायाम, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, वक्रासन, शशांकासन, भुजंगासन, शलभासन जैसे आसनों का अभ्यास करवाया गया। इसके बाद कपालभाती, नाड़ी-शुद्धि, भ्रामड़ी और ध्यान का भी लोगों ने अभ्यास किया। अंत में योगगीत और योग विषयक थोड़ी चर्चा हुई और अभ्यासियों ने दैनिक जीवन में योगाभ्यास हेतु समय निकालने का संकल्प लिया। शांति मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 448 लोगों ने योगाभ्यास किया, जिसमें 21 कार्यकर्ताओं का योगदान मिला। टूलरूम ट्रेनिंग सेंटर, पाटलिपुत्र; पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय; संजय गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेयरी टेक्नोलॉजी फुलवारी; एस.बी.आई जोनल ऑफिस गाँधी मैदान; डी. एन. एस. कॉलेज, पटना; आर्यभट्ट विश्वविद्यालय; और इंटर कन्या विद्यालय जैसे संस्थानों ने इस आयोजन में भाग लिया। प्रांत टोली के सदस्य श्री शिव शंकर प्रसाद जी का भी इस अवसर पर पटना में प्रवास रहा। यह कार्यक्रम योग के महत्व और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने में सफल रहा।