
VK Kozhikode niyojit Nagar Karyakarthas went for Griha Samparka at the residence of H.H. Udaya Varma Raja Ji and Smt. Vatsala Raja on 22nd March, 2024.
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा रांची द्वारा अमृत परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार मिलन समारोह का आयोजन 28 मार्च 2024 को अपराह्न 5:00 बजे चिन्मय आश्रम, रांची में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री नंदलाल जी जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 36 परिवारों के अतिरिक्त स्थानीय कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों ने भाग लिया।