धर्मों रक्षति रक्षित: विषय पर एक विमर्श का आयोजन आज भवन विघालय सेक्टर 15 पंचकूला मे किया गया। हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय श्री कप्तान सिंह सोलंकी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। विवेकानंद शिला स्मारक समिति एवं केन्द्र की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कु निवेदिता जी कार्यक्रम की मुख्य वक़्ता रही। इस अवसर पर बोलते हुए कु निवेदिता जी ने कहा की "धर्म भारतवर्ष की आत्मा है। भारत की अवनती का कारण धर्म नहीं बल्कि हमने धर्म का अर्थ नहीं समझा और उसे सही रूप मे हमने अपने जीवन मे नहीं उतारा इसलिए हमारी अवनती हुई।
On the occasion of MEJSP, three vkvs’ of Barak Valley namely VKV, Ramnagar, Silchar, VKV, Borojalenga and VKV Badarpur organized a former and present teachers’ meet for the teachers’ of VKVs’ of Barak Valley on 23 august 2015 at VKV, ramnagar, Silchar. The program started at 10am.