गवर्नर ने इस अवसर पर पंजाब प्रांत के सदस्यों के साथ संवाद किया। उन्होंने केंद्र द्वारा संचालित सेवा परियोजनाओं जैसे कि डिस्पेंसरी और अन्य सेवाकाल गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। पंजाब प्रांत की संगठन प्रमुख प्राजंलि दीदी, संचालक श्री की तलवार, श्री विनय सोफात, लुधियाना विभाग प्रमुख श्री विशाल शर्मा, और महानगर प्रमुख श्री पंकज गाबा ने उन्हें केंद्र की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी।