Skip to main content
Personality Development Camp - Delhi
स्कूली छात्रों के चरित्र गठन का कार्य कर रही विवेकानंद केंद्र दिल्ली शाखा रविवार को विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी, दिल्ली शाखा के अंतर्गत आने वाले चाणक्यपुरी विस्तार द्वारा 6 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया ।
विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम
श्रीमान प्रवीण कुमार शर्मा जी ने भी स्वामी जी के विचारो से सब लोगो को अवगत कराया कार्यक्रम का संचालन अचार्य राजकुमार द्विवेदी ने तथासूर्य प्रकाश शर्मा जी ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में श्री देवेश जी मिश्रा, रजत जी, कमल जी, श्रेयांशी द्विवेदी, मधु शिल्पकार, मनीषा, प्रीति गोंड, आदि उपस्थित रहे।
विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा ग्वालियर द्वारा विश्व बंधु दिवस  का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके मुख्य वक्ता डॉ सुरेश चंद्र शर्मा जी रहे कार्यक्रम में उपस्थिति 35 रही
विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम
कार्यक्रम का संचालन श्री भूपेंद्र मणि तिवारी जी ने किया बहन निमिषा ने श्रीफल एवं साहित्य देकर मुख्य वक्ता को सम्मानित किया। बहन भारती ने प्रार्थना एवं गीत प्रस्तुत किया। भाई भूपेंद्र ने विवेक वाणी प्रस्तुत की तथा जितेंद्र ने मुख्य वक्ता का परिचय सभा से कराया। कार्यक्रम के अंत में श्री राजेंद्र दूर्वार जी ने धन्यवाद प्रस्ताव सभा के समक्ष रखा।
'Self Development through Service' Webinar
On 10th October 2021 Vivekananda Kendra Kanyakumari, Maharashtra Prant organised Vivek Chetana's third phase endeavor. Topic was ‘Development through Service’.  Sushri. Bharatitai Thakur and Shri. Prasad Chikshe were the Honorable key note speakers who enlightened the listeners. Program was organised online on YouTube at 10 o'clock. It was a two hours' program.  523 people watched it online.
Leadership Development Seminar
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी,शाखा-रांची द्वारा चार दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन शनिवार, 02 अक्टूबर 2021 से रविवार, 10 अक्टूबर 2021 तक प्रत्येक शनिवार, रविवार प्रात: 10:00 - 11:00 बजे इन्स्टिट्यूट ओफ लीगल स्टडीज, रांची विश्वविद्यालय में किया गया। कुल पर्तिभागी की संख्या 10 रही।
विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम
11 सितंबर 2021 शनिवार शाम 5 बजे विवेकानंद केंद्र शाखा भोपाल  द्वारा "विश्व बंधुत्व दिवस" 45 बंगले टी टी नगर स्थित केंद्र कार्यालय में मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के उप कुलपति श्री के जी सुरेश थे तथा अध्यक्षता शिक्षा विभाग के उप संचालक डॉ. धीरेन्द्र चतुर्वेदी जी ने की. इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र के प्रांत सह संचालक श्री रामभुवन सिंह कुशवाहा जी व श्री ब्रजकिशोर सांघी जी विभाग संचालक ने "श्रीफल तथा साहित्य" द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया।पश्चात् गीत भाई सौरभ ने प्रस्तुत किया ।
Ek Bharat Vijay Bharat
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखण्ड प्रान्त द्वारा "विवेकानन्द शिला स्मारक की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक भारत विजय भारत कार्यक्रम का समापन समारोह" रविवार, 03 अक्टूबर 2021 को संध्या 6:00 - 7:15 बजे ऑनलाइन माध्यम से Youtube पर मनाया गया। कुल उपस्थिति 70 की रही।

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work