अध्यात्म प्रेरणा शिविर का आयोजन 21 से 28 फरवरी, 2024 तक कन्याकुमारी के विवेकानन्दपुरम परिसर में किया गया, जिसमें 80 उत्साही प्रतिभागी शामिल हुए।
अध्यात्म प्रेरणा शिविर का आयोजन 21 से 28 फरवरी, 2024 तक कन्याकुमारी के विवेकानन्दपुरम परिसर में किया गया, जिसमें 80 उत्साही प्रतिभागी शामिल हुए।
The Spiritual Retreat Shibir for February 2024 was organized at the Vivekanandapuram Campus in Kanyakumari from February 21st to 28th, 2024, with 80 enthusiastic participants.
With great joy, we are pleased to announce that Vivekananda Kendra Vidyalaya Arunachal Pradesh Trust (VKVAPT) has been honored with the Gold Medal in the State Awards presented by the Government of Arunachal Pradesh.
On the auspicious occasion of Ratha Saptami, VK Hebbal in association with Vyapak organized Surya Yagna and 108 Suryanamaskar on 16-02-2024 with a participation of 268 people.
योग दर्शन पर 7वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, जिसे योग शास्त्र संगमम् के नाम से भी जानते है, 2 से 4 फरवरी 2024 तक विवेकानंदपुरम कन्याकुमारी में आयोजित किया गया। इसमें 458 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें से 202 पुरुष और 256 महिलाएं थीं। प्रतिनिधि भारत के 16 राज्यों और 8 अन्य देशों से थें। इस संगमम में 33 प्रसिद्ध योग और संस्कृत संस्थानों का प्रतिनिधित्व रहा। चार स्थानों पर एक साथ सत्र चलते थे, इसमें 20 योग-उपनिषदों से 124 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। प्रतिदिन सुबह, लगभग 100 प्रतिनिधियों ने पतंजलि होम में भाग लिया, जो योग सूत्र और महर्षि पतंजलि के 108 नामों के जाप के साथ किया जाता था।
The 7th international conference on yoga philosophy is called Yoga Sastra Sangamam 2024 and was completed on February 2 - 4, 2024, at Kanyakumari. There were 463+ participants, with 21 special guests and chief guest Dr. David Frawley.