
VK Guruvayur organized Amrita Parivar programme in Engandiyur in which 11 participated.
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - गोरखपुर द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में अमृत परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन बुद्ध विस्तार में शनिवार, 23 दिसंबर 2023 और रविवार, 24 दिसंबर 2023 को क्रमशः चौपाल भवन, वीरबहादुरपुरम् पोस्ट कूड़ाघाट, गोरखपुर और नई कैलाशपुरी कॉलोनी, रामपुर रोड ,भगत चौराहा , गोरखपुर में किया गया।