विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - गोरखपुर द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में अमृत परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन बुद्ध विस्तार में शनिवार, 23 दिसंबर 2023 और रविवार, 24 दिसंबर 2023 को क्रमशः चौपाल भवन, वीरबहादुरपुरम् पोस्ट कूड़ाघाट, गोरखपुर और नई कैलाशपुरी कॉलोनी, रामपुर रोड ,भगत चौराहा , गोरखपुर में किया गया।
कार्यक्रम का पहला दिन शनिवार, 23 दिसंबर को संध्या 4:30 बजे मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष, मोक्षदा एकादशी के दिन, चौपाल भवन पर भगिनी सरोज मिश्रा के नेतृत्व में 40 परिवारों के बहनों और भाइयों ने एक साथ कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और सहयोग दिया। कार्यक्रम का आरंभ कॉलोनी के प्रबुद्धजनों के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलन और श्रीमद्भभगवदगीता पर पुष्पर्चन करके हुआ। इसके बाद तीन ओंकार प्रार्थना और भजन ( कृष्ण तुम्हारी गीता ) केंद्र के कार्यकर्ता के द्वारा लिया गया।
इसके पश्चात् सरोज मिश्रा जी द्वारा कॉलोनी से पधारे सभी परिवारों के सभी भाइयों-बहनों का परिचय सत्र हुआ। परिचय सत्र में ही सभी ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सांस्कृतिक और सामाजिक आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में आगे बढ़ाते हुए सरोज दीदी ने गीत (मधुराष्टकम्) के बाद केंद्र की उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष निवेदिता दीदी के अमृत परिवार दिशा बोध का स्वाध्याय किया गया, जिसमें सभी परिवारों के भाइयों-बहनों ने एक मत से गीता स्वाध्याय और अमृत परिवार की अत्यंत आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किया। सभी ने प्रत्येक रविवार को स्वाध्याय वर्ग का निरंतर रूप से चलाये जाने का व्रत लिया। चर्चा के बाद खेल नचिकेता और ताली टीका का सभी ने आनन्द लिया।
इसके बाद एक बार सभी एकत्रित होकर आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत वितरण कार्यक्रम के लिए सभी ने संकल्प लिया। अंत में शांति मंत्र और प्रसाद वितरण के साथ सभी ने अगले रविवार को स्वाध्याय के लिए पुनः एकत्रित होने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का दूसरा दिन रविवार, 24 दिसंबर 2023 को दिन के 11:00 बजे दुर्गा मंदिर, रामपुर रोड, भगत चौराहा, नई कैलाशपुरी कॉलोनी के लगभग 20 परिवारों ने कॉलोनी के श्री भालचंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। सभी ने मंदिर के आंगन में एकत्रित होकर सर्वप्रथम श्रीमद्भगवदगीता का पूजन अर्चन करते हुए ,पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन करके गीता जयंती अमृत परिवार महोत्सव का आरंभ किया।
तीन ओमकार प्रार्थना और ऐक्य मंत्र का पाठ के बाद भगिनी निहारिका ने अच्युतम केशवम और कृष्णा तुम्हारी गीत का ज्ञान किया और पुनः एक देवीगीत गया। पुनः सभी का परिचय हुआ। उसके बाद चर्चा सत्र आरंभ हुआ इसमें निवेदिता दीदी के दिशा बोध अमृत परिवार महोत्सव पर स्वाध्याय किया गया और सभी ने ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता को स्वीकारा। इसके बाद मनोरमा दीदी ने चार देवी गीत गाकर अंत में हनुमान जी का चालीसा वाचन किया।
अंत में अक्षत वितरण पर चर्चा हुई । सभी ने एक स्वर में इस कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय लिया। शांति मंत्र और प्रसाद वितरण के पश्चात सभी अपने घरों को प्रस्थान किया।