विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-लखनऊ द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में अमृत परिवार कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 24 दिसंबर 2023 को जानकीपुरम स्थिति जानकी वाटिका के मंदिर के भव्य परिसर में किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भजन और यज्ञ द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा कुल 5 सत्रों में विभाजित थी।
प्रथम सत्र का शुभारंभ गीता तत्व अमृत परिवार विषय से हुआ। तत्पश्चात इस सत्र में सुनंदा दीदी द्वारा केंद्र के गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई प्रोफेसर एसपी त्रिपाठी जी द्वारा गीता चिंतन पर बड़े सरल और प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला गया।अमृत परिवार की आवश्यकता, महत्व और उसको कैसे लागू किया जाए आदि विषयक उद्बोधन अमृत परिवार में पधारे कई बन्धुओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अगले सत्र में होने वाले खेल की तैयारी के लिए दुर्गेश जी ने सूचना दिया तत्पश्चात शांति मंत्र के द्वारा प्रथम सत्र पूर्ण हुआ।
द्वितीय सत्र में अमृत परिवार के सभी सदस्यों ने दो प्रकार के खेलों में भाग लिया, पहले खेल मे गोलाकार स्थिति में खड़े होकर परिवार के सभी सदस्यों को परिवार को मजबूती देने के लिए उनका अपना-अपना महत्व है। इस संदेश के साथ खेल खेला गया। दूसरे खेल में देवताओं को उनके किसी संकेत द्वारा पहचान का प्रयास किया गया यह दोनों खेल अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण और मनोरंजनक था। सभी सदस्यों ने सक्रियता से भाग लेकर इन खेलों का आनंद उठाया।
तीसरा सत्र अमृत परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल हुए परिवारों के बीच चर्चा और परिचर्चा का रहा।
चौथे सत्र में केन्द्र के नगर प्रमुख श्री दीप नारायण पांडेय जी द्वारा करणीय कार्य के विषय में प्रकाश डालते हुए षट–भकारों ( भाषा, भूषा, भजन, भोजन और भ्रमण) के द्वारा अमृत परिवारों में सनातन संस्कृति एवं संस्कारों का बीजारोपण करके अमृत परिवारों के सृजन पर सबका ध्यान आकृष्ट किया।
पांचवें एवं अंतिम सत्र में अमृत परिवारों ने स्वादिष्ट भोजन प्रसाद ग्रहण किया इसके साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।