विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, जनकपुरी नगर द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष में परिवार मिलन, गार्डन स्टेट अपार्टमेंट, सेक्टर 22 द्वारका में सोसाइटी के निवासियों के साथ मनाया गया। जिसमे 32 लोगो की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उत्तर प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान मानस भट्टाचार्य जी ने उपस्थित लोगों को वर्तमान परिपेक्ष में गीता के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि हम अच्छे विचारों और भागवत गीता जैसी पुस्तकों को पढ़कर और उसमें बताएं आचरण को जीवन में उतारकर ही अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कार दे सकते हैं।
आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमान गौरी शंकर जी ने गीता में बताए गए त्रिगुणात्मक गुणों की विस्तृत व्याख्या की और व्यक्ति पर उसके द्वारा पढ़ने वाले प्रभाव को समझाया। जनकपुरी नगर प्रमुख श्रीमान विनीत वत्स जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए गीता के महत्व को बताया और केंद्र द्वारा व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया को संक्षेप में समझाया। व्यवस्था प्रमुख श्रीमान धर्मपाल भारद्वाज जी ने दिल्ली फायर सर्विस में रहते हुए अपने कर्म द्वारा गीता को कैसे सार्थक किया इस विषय पर अपने विचार साझा किए।
आयोजन का संचालन उत्तर प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान मोंगिया जी ने किया। जनकपुरी नगर की सह संचालिका श्रीमती नीमा भट्ट जी तथा अन्य कई केंद्र कार्यकर्ता भी आयोजन में सम्मिलित हुए।
सोसाइटी के निवासियों का उत्सव में पूर्ण सहयोग मिला और उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन करने का प्रस्ताव रखा।