विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, नॉएडा कार्यस्थान की ओर से गीता जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम चिन्मय मिशन, सेक्टर 37, नॉएडा के परिसर में 23 दिसंबर 2023 को सायं 5:30 – 7:00 बजे के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री गोविंद जौहरी जी, सेवा-निवृत्त अधिकारी एवं श्रीमद्भागवत गीता अध्येता (निवास – सेक्टर 61, नॉएडा) ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कुल 21 व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
डॉ मयंक पांडेय जी ने श्रोताओं एवं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया और केंद्र परिचय देते हुए विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों एवं नोएडा कार्यस्थान द्वारा संचालित स्वाध्याय वर्ग से श्रोताओं को अवगत कराया । श्री किरण शर्मा जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत उन्हें उपहार और श्रद्धेय रनाडे जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘Spiritualizing Life’ भेंट कर किया।
इसके बाद श्री विपिन जी ने माननीया निवेदिता दीदी का गीता जयंती संबंधी पत्र पढ़ा। मुख्य वक्ता के रूप में श्री जौहरी जी ने श्रीमदभगवतगीता के महात्म्य पर चर्चा की और उसके अध्ययन - अभ्यास पर बल दिया | मुख्य वक्ता ने श्रीमदभगवतगीता की शिक्षा, विशेषतः कर्मयोग, को दैनिक जीवन में उतारने का विशेष आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में श्री अरविंद देशमुख जी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।