विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा बेळगाव की ओर से भाग्यनगर में आयोजीत विवेकानंद जयंती और जिजामाता जयंती के अवसर पर प्रमुख अतिथी के रुप में वे बोल रहे थे।हमारे राष्ट्र गीत,राष्ट्रीय पक्षी जैसे राष्ट्रीय चिन्हों की तरह राष्ट्रीय दिनदर्शिका भी महत्वपूर्ण है ऐसा मराठेजीने समझाया.