विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, भावनगर विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन २४ से २८ नवम्बर २०२३ को रघुकुल विद्यालय में किया गया। शिविर का प्रारम्भ पंजीकरण से हूआ, जिसमे कुल 21 सहभागी (13 भाई, 08 बहन) रहे। साथ में 6 संचालन टोली और 7 व्यवस्था टोली, कुल 34 की उपस्थिति रही।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जनजाति सेवा प्रकल्प गुजरात प्रांत द्वारा संतरामपुर में पहली बार "आनंदालय आचार्य स्नेह-मिलन" का आयोजन १० दिसंबर २०२३ को किया गय। शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ 10 आनंदालयों के 10 आचार्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ 6 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की चांडिल शाखा परिसर कोलकाता के खेतान परिवार से दान में मिली भूखंड पर केन्द्र बिहार - झारखण्ड प्रान्त का प्रस्तावित प्रकल्प भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास और विधिपूर्वक पूजन से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति थी।