विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा गया द्वारा आयोजित सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का सफल समापन 13 जून 2024 को धर्म सभा भवन में हुआ। इस शिविर में तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के 53 बच्चों ने भाग लिया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना था, ताकि वे राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। शिविर में शिक्षाप्रद कहानियां, गीत, मंत्र उच्चारण, खेल, योग, सूर्य नमस्कार, वैदिक गणित, पेंटिंग, जूडो कराटे आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
शिविर का समापन समारोह 13 जून को तीन ओंकार शांति पाठ के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार, जो डी.ए.वी स्कूल जहानाबाद के शिक्षक और विवेकानन्द केन्द्र जहानाबाद के सह संयोजक भी हैं, ने भाग लिया। उन्होंने विवेकानन्द के विचारों पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तित्व विकास शिविर के महत्व और उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए।
विवेकानन्द केन्द्र बिहार-झारखंड के प्रांत प्रमुख श्री सुधीर कुमार अम्बष्ट ने विवेकानन्द केन्द्र के कार्यों की जानकारी दी। गया केन्द्र के नगर संचालक प्रो. शिव शंकर गुप्ता ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।
समापन समारोह में बच्चों ने गीत, योगासन, सूर्य नमस्कार, मंत्र उच्चारण, जूडो कराटे आदि की प्रस्तुतियां दीं। शिविर का समापन शांति मंत्र और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा गया द्वारा आयोजित यह व्यक्तित्व विकास शिविर बच्चों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा। शिविर ने बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मूल्यों और कौशलों को विकसित करने में मदद की।