विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा गया द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग सत्र का 19 मई 2024 को विधिवत समापन हुआ। यह सत्र 12 मई से आरंभ हुआ था और प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक कामता सिन्हा रेसीडेंसी, वास्तु विहार, फेज-2, गया में आयोजित किया गया था।
योग सत्र का आयोजन केन्द्र कार्यालय परिसर में कमलाकांतजी, प्रांत सह-संगठक के निर्देशन में किया गया। सत्र में योगासन और प्राणायाम के अभ्यास के साथ-साथ पतंजलि के अष्टांग योग शास्त्र पर भी चर्चा की गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि योग केवल आसन और प्राणायाम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने का एक सम्पूर्ण तरीका है। योग हमें एक साधारण मानव से दिव्य मानव में बदलने की शक्ति रखता है। विवेकानन्द केन्द्र का उद्देश्य भी यही है - "मानव निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान"।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार सिन्हा, अवकाश प्राप्त एडिशनल डीजी, भारतीय रेल सुरक्षा बल सेवा, और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुधीर अम्बष्ठ, बिहार-झारखंड प्रांत प्रमुख, और श्री विजय कुमार करण, शिशु रोग विशेषज्ञ और विवेकानन्द केन्द्र पटना विभाग के संचालक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कुल 40 लोग शामिल हुए।
योग सत्र में भाग लेने वाले योगार्थियों ने अपने योग अनुभवों को साझा किया और केंद्र में नियमित योग वर्ग आयोजित करने का आग्रह किया। सत्र के दौरान एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।
समापन समारोह का समापन शांति पाठ, केंद्र प्रार्थना और अल्पाहार के साथ हुआ।