विवेकानन्द केन्द्र पटना विभाग की ओर से 4 स्थानों पर 'विश्व बंधुत्व दिवस' उत्सव का आयोजन किया गया। दिनांक 10 सितंबर 2023 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा- जहानाबाद के तहत स्वामी सहजानंद पुस्तकालय - सह -वाचनालय के संयुक्त तत्वावधान में "विश्व बंधुत्व दिवस" का आयोजन पुस्तकालय कक्ष में किया गया।
विवेकानंद के केंद्र कन्याकुमारी शाखा गया की ओर से विश्व बंधु दिवस के उपलक्ष में विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसका विषय था वैश्विक परिदृश्य हिंदू चेतना का संचार विश्व बंधुत्व का आधार। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार वर्मा जी तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति जी थे।
11 सितंबर 2023 (सोमवार) को विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर अपराह्न 5:00 बजे बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) सिन्हा लाइब्रेरी रोड के सभागार में विवेकानंद केंद्र, पटना के तत्वावधान में विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा 'गया' की ओर से 'अमृत परिवार भ्रमण' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महर्षी वेदव्यास जयन्ती के उपलक्ष्य में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखंड प्रांत द्वारा पटना, भागलपुर और राँची विभागों में 'गुरु पूर्णिमा' उत्सव का आयोजन किया गया। विदित हो कि आषाढ़ कि पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनायी जाती है जो कि केन्द्र के पञ्च प्रमुख उत्सवों मे एक है तथा ॐ को गुरु का स्थान दिया गया है।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी पटना विभाग द्वारा 2 स्थान पर गुरुपूजन और मातृ-पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम कार्यकर्म पटना शाखा द्वारा दिनाँक 8 जुलाई 2023 दिन शनिवार को स्थानीय कमला नेहरू शिशु विद्यालय पाटलिपुत्रा कॉलोनी में गुरु पूर्णिमा सफ्ताह के अंतर्गत गुरुपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा गया के तत्वाधान में तीन अलग-अलग स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ तीन ओंकार शांति पाठ से किया गया तीनों स्थानों पर कुल संख्या 153 लोगों की थी|