विवेकानंद के केंद्र कन्याकुमारी शाखा गया की ओर से विश्व बंधु दिवस के उपलक्ष में विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसका विषय था वैश्विक परिदृश्य हिंदू चेतना का संचार विश्व बंधुत्व का आधार। इसके मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार वर्मा जी तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति जी थे। नगर प्रमुख बीना गुप्ता जी के द्वारा मंच संचालन से कार्यक्रम आरंभ हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ तीन ओंकार और शांति पाठ से किया गया । दीप प्रज्ज्वलन और विशिष्ट अतिथियों को श्रीफल एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात स्वागत एवं मंचासीन अतिथियों का परिचय मीनाक्षी सेठ द्वारा किया गया दायित्व वान कार्यकर्ता सुरेश जी. राजेश जी.अनील जी.रोहित कुमार .सभीलोगों का सहयोग रहा।उसके पश्चात केंद्र परिचय कार्य पद्धति प्रमुख बिना भादानीद्वारा दिया गया। नगर संचालक शिव शंकर गुप्ता जी के द्वारा विषय प्रवेश कराया गया। शिकागो भाषण की प्रस्तुति कार्यकर्ता महेश जी द्वारा दिया गया। उस के पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर सत्येंद्र प्रजापति का वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात देश भक्ति गीत (जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन ) विधोतमा जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।उसके बाद मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर रंजीत कुमार का उद्बोधनहुआ। पटना विभाग संचालक डॉक्टर विजय करण जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ औरअंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में 160 लोग शामिल हुए।