विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की चांडिल शाखा द्वारा 21 और 22 जुलाई 2024 को तीन अलग-अलग स्थानों पर गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर गुरु के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी की मुज़फ़्फ़रपुर शाखा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दामुचक स्थित सृजन वाटिका परिसर में एक ज्ञानवर्धक गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्र के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।