विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, गुजरात प्रान्त के जनजाति सेवा प्रकल्प द्वारा दिनांक 5 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक, फतेपुरा तहसील के पाडलिया-बलैया स्थित श्री साई नर्सिंग कॉलेज में 10 दिवसीय योग सत्र का आयोजन किया गया। प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक संचालित इस सत्र में कॉलेज की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक और नियमित रूप से भाग लिया। योग के विभिन्न आयामों — जैसे आसन, प्राणायाम, ध्यान और सकारात्मक जीवनशैली — को सहज भाषा में समझाया गया, जिससे सहभागी बहनों को योग को दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिली।
इस योग सत्र में वड़ोदरा विभाग प्रमुख आदरणीया डॉ. हेतलबेन पटेल का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनके प्रेरक उद्बोधन और सरल शैली ने सहभागियों को गहराई से प्रभावित किया। साथ ही, श्री भरत विवेकजी (वडोदरा विभाग प्रवासी कार्यकर्ता), श्री भरतभाई एन. सेवक (संयोजक, संतरामपुर कार्यस्थान), प्रो. अर्जुनभाई आर. भाटी (युवा प्रमुख, संतरामपुर कार्यस्थान), तथा श्री हिलयभाई राणा (वड़ोदरा विभाग कार्यपद्धति प्रमुख) की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
सत्र के दौरान नियमित औसत उपस्थिति 122 बहनों, 2 भाइयों और 2 कार्यकर्ताओं की रही, इस प्रकार कुल 126 सहभागियों ने इस योग अभ्यास में भाग लिया। यह सत्र न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी सिद्ध हुआ, बल्कि सहभागियों के व्यक्तित्व विकास और सेवा भाव को भी गहराई प्रदान करने वाला रहा।