Skip to main content

Universal Brotherhood Day 2020

2020-09-12 19:30 To 2024-11-26 13:36

(19:00)

Essay Writting Competition in Jammu

2020-08-21 00:30 To 2020-08-29 00:30
ubday-celebration-ludhiana-2019

Vivekananda Kendra Ludhiana celebrated Universal Brotherhood day at Victoria Public School, Dehlon for the students of class 10, 11th and 12th.  A lecture of teachings of Swami Vivekananda was delivered as part of celebration. There was another program in Khalsa Girls college of Ludhiana, appx 100 students participated in the  program. A lecture of teachings of Swami Vivekananda was delivered.

ubday-ajmer-2019

महान आत्माओं का परिचय उनके कार्य से ही पता चलता है। जगत के हित के लिए किया गया कार्य ही आत्मा का मोक्ष होता है। बल संख्या या अर्थ से नहीं आता है बल्कि बल आत्मा से ही आता है। शक्ति का एकमात्र स्रोत आत्मा है। जीवन का पाठ कंठस्थ करने से नहीं बल्कि जीवन में उसे उतारने से याद होता है। स्वामी विवेकानन्द ने ईसाई व इस्लाम का गहन अध्ययन किया। रिलीजन का अनुसाद धर्म नहीं है।

विवेकानन्द केन्द्र ग्वालियर द्वारा विमर्श का अायोजन

ग्वालियर। यदि हम अच्छा समाज चाहते तो हमें कुछ समय निःश्वार्थ से समाज निर्माण कार्यो में देना होगा। भले ही हमारा स्वाभाव अलग हो किन्तु ईश्वरीय कार्य करने के लिए अपने स्वाभाव में परिवर्तन करना ही होगा। जिस प्रकार विवेकानन्द की अनन्य भक्त भगिनि निवेदिता ने अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन कर भारत भक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। हम जो भी समय समाज कार्य में दें पूरी श्रद्धाभाव से दें।

universal-brotherhood-day-lucknow-2018

11 सितम्बर:: स्वामी विवेकानन्द जी के शिकागो भाषण की 125 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी की लखनऊ शाखा द्वारा आज  “विश्व बंधुत्व दिवस” का आयोजन,  लखनऊ विश्व विद्यालय के मालवीय सभागार में सायं 4.30 बजे से किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री राम नाईक , माननीय  राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्य वक्ता माननीय न्यायमूर्ति श्री शबीहुल हसनैन, लखनऊ उच्च न्यायालय तथा विशिष्ठ अतिथि श्रीमती संयुक्ता  भाटिया, माननीय महापौर, लखनऊ उपस्थित थीं I

Universal Brotherhood Day at Madurai

To celebrate the 125th Anniversary of Swami Vivekananda’s Chicago Addresses, Vivekananda Kendra Kanyakumari – Madurai Branch had organized several lecture programmes at Balaji Nagar and TVS Nagar Karyalayas, four colleges and one school. The objective of these programmes is to commemorate the message of Universal Brotherhood given by Swami Vivekananda to the Western audience in the Parliament of Religions at Chicago on 11 September, 1893.

universal-brotherhood-day-chandighar-2018

आज BCM college for education चण्डीगढ़ मार्ग पर विश्वबन्धुत्व दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इसमें सभी 140 विद्धार्थीयों ने भाग लिया। इसमे विवेकानंद केन्द्र की तरफ से श्री पंकज गाबा ने स्वामी विवेकानंद के शिक्षा पर विचारों को लोगों के सामने रखा तथा विशाल शर्मा ने विश्व बन्धुत्व के विचार को प्रस्तुत किया। इसके बाद दिये गये वक्तव्यों में से विद्धार्थीयों को प्रश्न पूछे गये तथा सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को उपहार में पुस्तकें दी गयीं। प्रधानाचार्य के धन्यवाद भाषण से कार्यक्रम का समापन किया गया।

Subscribe to Universal Brotherhood Day

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work