
विवेकानंद केंद्र नगर शिमला में अयोजित"गुरुपूर्णिमा"(03/07/2023) के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रांत संगठक आदरणीय मानस भट्टाचार्य जी का मार्गदर्शन रहा । क्षेत्र के पार्षद श्री कल्याण जी ने सपरिवार, श्री अविनाश जी ज्वाइंट डायरेक्टर एनिमल हसबेंड्री
एवं आचार्य हेम राज चंदेल जी, संगीत विभाग, कोटशेरा कॉलेज शिमला ने सपरिवार,भाग लिया।