Raipur Nagar
Very Good Yoga In Activity
Jabalpur
Vice president Shri Jagdeep Dhankhad, CM Shivraj Singh and Governor Mangubhai Patel with some ministers attended this international yoga day program at jabalpur. Kendra Karyakarta and Anandalay toli participated this national event on behalf of vivekanand kendra. Common yoga protocol of ayush ministry's followed by participant's. 10 days yoga satra organised by vivekanand kendra at 2 places of jabalpur before the event.
Bhopal
School of Planning and Architecture, bhopal,,low college, Bhopal
Ujjain
एक सामुहिक कार्यक्रम मै सहभाग किया जिसमै उज्जैन शहर की अधिकतम सामाजिक संस्थान सम्मिलित थै ।
Gwalior
९वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस - २०२३ के सुअवसर पर विवेकानंद केंद्र, ग्वालियर द्वारा ६ विभिन्न महाविद्यालय, स्कूल, संस्था, केंद्र कार्यालय एवं विवेकानंद नीड़म इत्यादि स्थानों पर कुल ६४२ हर वर्ग के प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के नियोजन एवं क्रियान्वयन में केंद्र के २० कार्यकर्ताओं ने अपने - अपने दायित्व का निर्वहन कर कार्यक्रम सफल बनाने में योगदान दिया जिसमे कुल ११ कार्यकर्ताओं ने प्रत्यक्ष योग प्रशिक्षक के तौर पर यथा स्थान अपनी सेवाएं दीं।
Bilaspur Nagar
विवेकानंद केंद्र बिलासपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केसरी नंदन समूह तथा अन्य समूहों ने महत्वपूर्ण योगदान किया l योग का प्रारंभ शिथिलीकरण व्यायाम से हुआ उसके पश्चात सूर्य नमस्कार आसन एवं प्राणायाम करते हुए संकल्प के साथ समापन किया गया कुल 142 लोग उपस्थित रहकर योग किये l
Sagar
Mela grounds
Dhar
Dhar vatsaly asharm
Kary sthan
Jirapur,lalitpur,jhansi,talbetgt,chhapa,korba,raight,kargirod,kota,mugeli
Bhind
Yoga, compilation,given cratificate to participate
Bina
International Day of Yoga done in Sheetla Mata Mandir Bina, Railway Institute, Gomti Nandan Vidhyalaya, Gurudev Public School, VK BR Hospital Refinery, Gram Par, Hiranchipa, Bina Etawa
Indore
योग दिवस के अवसर पर हमने कृषि कॉलेज में योग सत्र का आयोजन किया है, इस कार्यक्रम के बाद हमने बड़ी संख्या में युवाओं से संपर्क किया है, युवाओं के सामने हमने UJYA का परिचय दिया है।
Raigadh
रायगढ में विवेकानंद केंद्र रायगढ़ ईकाई के संयोजक श्री रघुबर पटेल जी द्वारा दो स्थानों योग कराया गया
जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा जिले में योग का कार्यक्रम कराया गया स्कूल उपस्थिति 55
Kota
9वीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत कोटा में खंड स्तरीय योग अभ्यास का आयोजन किया गया योग प्रशिक्षक संतोष कुमार रजक के द्वारा प्रोटोकाल के अनुसार योग अभ्यास कराया गया इस कार्यक्रम में beo कोटा श्री विजय टांडे जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोटा श्री सिन्हा जी ,एवम cmo श्री पांडेय जी तथा नगर के गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी गण उपस्थित रहें|