
विवेकानंद केंद्र, गुजरात प्रांत के भावनगर विभाग द्वारा आयोजित "हेतु पूर्ण जीवन" निवासीय दंपति कार्यशाला का आयोजन 27 और 28 जुलाई को गढ़डा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में 17 दंपतियों के साथ उनके 24 बच्चे और 6 कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे कुल 68 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।