श्री ज्ञानेश महाविद्यालय, नवरगांव, तहसील-सिंदेवाही (चंद्रपुर) में आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिन) के अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता लखेश्वर चंद्रवंशी ने ने कहा कि कोलम्बो से अल्मोड़ा तक सम्पूर्ण भारत का भ्रमण कर स्वामी विवेकानन्द ने अपने ओजस्वी वाणी से भारत को जगाया। स्वामीजी ने ही भारत को भारत से परिचित कराया। इसलिए विश्वकवि रविन्द्रनाथ ठाकुर ने कहा कि “भारत को जानना है तो विवेकानन्द का अध्ययन कीजिए।