Skip to main content

Sankalp Divas 25 dec 2012नागपुर। स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह समिति की ओर से नागपुर महानगर के 8 स्थलों पर "संकल्प दिवस" मनाया गया। ज्ञात हो कि 25, 26 तथा 27 दिसम्बर 1892 में स्वामी विवेकानन्दजी ने कन्याकुमारी के समुद्र के मध्य स्थित श्रीपाद शिला पर बैठकर ध्यान किया था। स्वामी विवेकानन्दजी के इस राष्ट्रध्यान की स्मृति में इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। स्वामी विवेकानन्दजी की 150वीं जयंती पर अधिकाधिक नगरवासी दायित्व लेकर कार्य करें, इस दृष्टि से नागरिकों से भागश: सम्पर्क किया गया ; जिनमें विविध क्षेत्रों में कार्यरत व्यवसायियों, कर्मचारी, विद्यार्थी, शिक्षक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का समावेश था। सम्पर्कित नगरवासियों को नागपुर के विविध स्थानों पर आयोजित संकल्प दिन के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

Sankalp Divas 25 dec 2012As all of us aware 2013 is Swami Vivekananda's 150 Birth Anniversary Celebrations. Several organisations and institutions the world over will organise programmes as a befitting tribute to this great Patriot Saint of India who was intensely nationalistic and deeply universal. In a special effort initiated by Vivekananda Kendra Kanyakumari several individuals, organisations and institutions working at local, state, regional, national, international levels will come together to celebrate this historic event. The uniqueness of this effort by the Vivekananda Kendra is that it will be celebrated without any organisational banner.

साधना दिवस उत्सव : इन्दौर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा इन्दौर द्वारा साधना दिवस उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम एक्य मंत्र और गीत "दिव्य ध्येय की ओर तपस्वी जीवन भर अविचल चलता है..” से शुरू हो गया। सुनयना दीदी के प्रस्तावना के बाद साधना दिवस के उपलब्धमे  खण्डेलवालजी, देवजी, सुनयना दीदी,  अतुलजी सेठ,  वाजपेयी काका और  रवीजी जोशीने प्रस्तुतीकरण  दिया।

साधना दिवस के उपलक्ष मे कार्यकर्ताओं ने सेवा ही साधना इस पुस्तक के अध्याय का अभ्यास कर प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के अन्त मे नगर प्रमुख जी ने दायित्व की घोषणा की और कार्यकर्ताऒं ने केन्द्र के पंच प्रेरणा स्त्रोत के समक्ष संकल्प लेकर आहुती अर्पण की. कार्यक्रम का संचालन नगर प्रमुख श्री अतुल शेठ जी ने किया जिसमे १९ की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थीत थे. शांति मंत्र के बाद कार्यक्रम संपन्न  हुआ।
Subscribe to Sadhana Diwas

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work