विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा रांची ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के तीन अलग-अलग विस्तारों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए। इस आयोजन में हरमू, डोरंडा और हटिया के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की झलक:
- हरमू विस्तार: 21 जुलाई को विद्यापति दलान में आयोजित इस कार्यक्रम में 21 लोगों ने भाग लिया।
- डोरंडा विस्तार: 22 जुलाई को बालिका शिक्षा विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में 3 कार्यकर्ताओं की मदद से 30 लोगों ने शिरकत की।
- हटिया विस्तार: 22 जुलाई को राजकीयकृत विद्यालय, जगन्नाथपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में 2 कार्यकर्ताओं की मदद से 132 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
- संस्कार वर्ग: दो स्थानों पर आयोजित संस्कार वर्ग में 43 बच्चों ने पंजीकरण कराया, जो आने वाली पीढ़ी में संस्कारों के बीजारोपण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
- नियमित गतिविधियों की शुरुआत: हटिया विस्तार में नियमित गतिविधियों की शुरुआत की गई, जिससे स्थानीय समुदाय को नियमित रूप से केंद्र से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
कुल प्रभाव: तीनों विस्तारों में कुल मिलाकर 183 लोगों की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि विवेकानंद केंद्र के कार्यक्रम समाज में व्यापक रूप से स्वीकार किए जा रहे हैं और लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं।