VK-VVF Kodungallur organized Samatva Yoga Sangamam in celebration of International Day of Yoga, at Lokamaleswaram in Kodungallur on June 29, 2024, which saw the participation of 25 people.
कश्मीर की सुरम्य वादियों में योग की गूंज सुनाई दी, जब विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी के तत्वावधान में 25 जून से 4 जुलाई 2024 तक श्री रामकृष्ण महासम्मेलन आश्रम, नागदंडी, कश्मीर में एक विशेष योग शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस दस दिवसीय शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।