Skip to main content
  • Samidha program at Bhilwara on 15-11-2015. Chief guest was Sri Hanumanth raoji, Treasurer of Vivekananda Kendra and Bagwandasji, Prant Pramukh, Rajasthan
  • 20-11-2015 to 29-11-2015, books stall was held in book fair at dibrugrah.
  • Kendra Varga in Jamdeshpur.
  • Samidha at mysore : 61 karyakartas attended.
  • Drawing Compitation of Samskar Varga children of Indira nagar vistar, Bangluru.
  • Samskar varga at Madurai

Samidha at Dadar 2015Vivekananda Kendra Dadar, Mumbai celebrated Ekanatji 100th birth centenary in 2014-15.Samidha programme was organised  on 23rd nov. 2015 in karnataka sangh(Hall) from 7 to 9.30 pm. Ma. Nivedita Bhide, vice president of Vivekananda Kendra was chief guest.

विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी की लखनऊ शाखा के तत्वधान मे 19 नवंबर को ‘साधना दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ वरिष्ठ पत्रकार,स्तंभकार एवं राज्य सभा के पूर्व संसद थे। श्री राजनाथ सिंह जी ने माननीय एकनाथजी के जीवन के संसमरणों को बताया जो उनके समक्ष हुआ था। कार्यक्रम मे कुल 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर एकनाथजी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुवे राष्ट्र कार्य का संकल्प लिया।

Samidha at Napur 2015नागपुर, नवम्बर 23 : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की अखिल भारतीय उपाध्यक्षा सुश्री निवेदिता भिड़े ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का विजन एकनाथजी का मिशन है। स्वामी विवेकानन्द ने सुप्त भारतीय समाज को अपनी ओजस्वी वाणी से जाग्रत करते हुए कहा था, “हे भारत, उठो!

21st June 2015 – International Yoga Day
Yoga practices at 3 places – Attendance 415

Bharatiya Sanskriti Parisksha
 Swadhyay Competition was held in month of September 2015 (dates 10 & 15) for Senior college youth on the book “Swami Vivekananda – Ek Prernastrot”.  
Colleges enrolled – 2     
Registration - 430
Attendance – 340

Mohabeer Dharmasala in Rameswar am once provided shelter to thou sands of pilg rims visiting Rameswaram -the island in Gulf of Mannar known for its spirituality , natural beauty and cultural ethos. Unfortunately, this 18th-century building fell into ruin due to lack of care and maintenance. A group of heritage enthusiasts is now giving it a facelift. "Architecturally unique with exquisite domes at the entrance, this building can be an attraction for not just pilgrims but also tourists visiting Rameswaram.

Yoga Satra in aurangabad nov 2015विवेकानंद केंद्र औरंगाबाद और DNA BARCODING विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे  डॉ बाबा साहेब आंबेडकर विश्वविद्यालय के भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉल  मे दिनांक 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक  5 दिवसीय योग व् प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया। इस

स्व को राष्ट्र सेवा में अर्पित कर देने से ही जीवन की सार्थकता बनेगी व इस भाव से कार्य करना ही सद्गुण हैI उक्त उद्गार विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भानुदास जी ने धार शाखा द्वारा आयोजित समिधा वर्ग (दिनांक 12/11/2015) में व्यक्त कियेI कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा की राष्ट्र सेवा का कार्य परम पुनित कार्य हैI तथा जो इस पथ पर चलता है सफलता स्वत: ही उसके कदम चूमती हैI उन्होंने स्वामी जी एवं एकनाथ जी के चरित्र से सीखने का आव्हान करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओ को राष्ट्र सेवा के यज्ञ में स्वयं को समिधा बनाकर समर्पित करने की प्रेरणा भी समझ

Yoga Varga Patana Nov 2015योग जीवनशैली का अभिन्न अंग है, जो विवेकानन्द केंद्र द्वारा अपने योग वर्ग और योग सत्रों में अपनाया जाता है। यहाँ विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी पटना शाखा द्वारा 23 अक्टूबर 2015 से 31 अक्टूबर 2015 तक, शिवराम अपार्टमेंट, पूर्वी लोहानीपुर, कदमकुआँ, पटना में योग सत्

I have heard an anecdote of a boy who happened to cogitate at the people who are restless and unhappy. One day he asked his grandmother about it. She replied “It is not possible for life to make a selfish person happy, whatever temporary satisfactions may come along. But...” She added, “Life can give you joy if you live for the joy of others,” The teachers who comprehend this may become more selfless which help them to be affectionate and working beyond the comfortable frontier.

विवेकानन्द  केन्द्र कन्याकुमारी की लखनऊ शाखा के तत्वधान मे 5 नवंबर को सहजनवा के बाबू रामजी सिंह महाविद्यालय मे एक दिवशीय  व्यक्तित्व विकास युवा कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे पाँच महाविद्यालयों के 130 छात्रों  के साथ-साथ लगभग 30 शिक्षकों एवं गणमान्य स्थानीय लोंगों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन श्री राम चन्द्र राय महाप्रवंधक वित्त उत्तर-पूर्व रेलवे गोरखपुर ज़ोन एवं विवेकानन्द केन्द्र के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव श्री किशोर जी ने किया। मुख्य वक्ता के रूप मे प्रो. विनोद सोलंकी,इंगलिश विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय थी।

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा लखनऊ द्वारा 8 नवम्बर को एक दिवसीय  ‘किशोरी विकास शिविर’ का आयोजन किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कैलाश महिला छात्रावास के प्रांगण मे आयोजित कार्यशाला मे 7 महिला महाविद्यालय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 विभागों की 85 छात्राओं ने कार्यशाला में भाग लिया।  लखनऊ केन्द्र के कार्यकर्ताओं एवं महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के प्रोफेशर भी लगभग 30 की संख्या मे कार्यशाला मे सम्मिलित हुवे।

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work