
पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधक संस्थान , शास्त्रीनगर में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के प्रांत की ओर से चार दिवसीय आवासीय ‘ प्रांतीय युवा व्यक्तित्व विकास’ शिविर का आयोजन किया गया | इस से पहले तीसरे चरण की प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए | चौथे चरण की प्रतियोगिता में बिहार के बिभिन्न प्रांतों के करीब 50 प्रतियोगियो शामिल हुए | शिविर में ‘उठो जागो युवा ‘ प्रतियोगिता के चौथे चरण में शिविर का आयोजन किया गया | चार दिवसीय चलने वाले इस शिविर का शुभारम जागरण के साथ किया गया |