Skip to main content

A Workshop on Never! Never! Never Give Up! organised by VK Jodhpur Vibhag

2021-08-02 11:30 To 2021-08-02 12:30

(11:00 - 12:00)
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी  जोधपुर विभाग द्वारा युवा- एक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत Never! Never! Never Give Up! (हिम्मत कभी ना हारो) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। मुख्य वक्ता के रूप में श्री दीपक डी. खैरे, जीवनव्रती कार्यकर्ता, प्रकल्प संगठक- विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी हिंदी प्रकाशन विभाग का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ? कार्यशाला दिनांक:- रविवार , 1  अगस्त  2021 ? समय:- प्रातः 11 बजे से अपराह्न 12 बजे तक
मगराज भैया , संचालन करते हुए ।
सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर ओपीएन कल्ला जी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विवेकानंद केंद्र जोधपुर द्वारा आयोजित वर्चुअल व्याख्यान में सहभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके हृदय पवित्र होते हैं उन्हें ईश्वर अपना शिष्य चुनते हैं। और यही शिष्य आगे चलकर गुरु बनते हैं। प्रोफेसर कल्ला ने ह्रदय की पवित्रता को सर्वाधिक महत्व दिया।

गुरु पूर्णिमा उत्सव- विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर

2021-07-25 18:30 To 2021-07-25 19:30

(18:00- 19:00)
Webex Meet
नमस्कार। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय प्रोफेसर ओ पी एन कल्ला, पूर्व उपनिदेशक व वैज्ञानिक- अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, इसरो- अहमदाबाद , निदेशक- ICRS, अध्यक्ष- रामकृष्ण सेवाश्रम- जोधपुर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। दिनांक:- शनिवार, 24 जुलाई 2021 ?समय:- सायं 6 बजे से 7 बजे तक
डॉ दिव्या जोशी रस्साकशी खेल का चित्र बताकर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ।
संवाद से समस्याएं सुलझाएं : डॉ.दिव्या जोशी विवेकानंद केंद्र जोधपुर विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यशाला "संघर्ष  टाले, समस्या सुलझाएं" में सहभागियों को संबोधित करते हुए डॉ.दिव्या जोशी, एसोसिएट प्रोफेसर, डूंगर कॉलेज  बीकानेर , ने खुले मन से संवाद द्वारा  समस्याओं और संघर्षों को सुलझाने का सुझाव दिया। वा कार्यशाला की संयोजिका विश्वा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के लिए 161 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ एवं उपस्थिति 45 रही। विवेकानंद केंद्र जोधपुर विभाग इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन हर 15 दिनों मे करता है।
श्री अमित व्यास, नगर प्रमुख जोधपुर केंद्र परिचय देते हुए
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर प्रांत राजस्थान द्वारा 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र ऑनलाइन गूगल मीट पर तथा ऑफलाइन केंद्र परिसर भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 52 अभ्यासियो  ने भाग लिया । सत्र के समापन दिवस 15 जुलाई को मुख्य अतिथि और वक्ता जोधपुर नगर संचालक अशोक दानी जी ने सहभागियों को  स्वयं को स्वस्थ रखते हुए राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का आव्हान किया । इसके पूर्व राज भूतड़ा द्वारा सत्र परिचय व नगर प्रमुख डॉ अमित व्यास जी द्वारा केंद्र परिचय, श्याम मालवीय द्वारा  सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उसके पश्चात सभी सहभागियों ने अपना अनुभव साझा किया।

Conflict Resolution and Problem Solving - Workshop - Jodhpur

2021-07-19 11:30 To 2021-07-19 12:30

(11:00am to 12:00pm)

Pranayam Satra - Jodhpur

2021-07-12 06:30 To 2021-07-16 07:30
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर द्वारा पञ्च दिवसीय *प्राणायाम सत्र* का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र के अंतर्गत प्राणायाम की थ्योरी व प्रैक्टिस के पर योग व प्राणायाम एक्सपर्ट्स के द्वारा  प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Workshop on Success Mantra - Jodhpur Vibhag

2021-07-05 11:30 To 2021-07-05 12:30
Glimpses of Webinar: Dr. Bela Bhanot
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी  जोधपुर विभाग द्वारा २० जून २०२१ को "व्यक्तित्व विकास मे आत्मवलोकन की भूमिका " पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्त के रूप में डॉ बेला भनोट, शिक्षाविद एवं पूर्व  प्रधानाचार्य, डूंगर कॉलेज बीकानेर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । 

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला - जोधपुर - बीकानेर

2021-06-21 18:30 To 2021-06-21 20:00
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी जोधपुर विभाग (जोधपुर नगर- बीकानेर कार्यस्थान) द्वारा रविवार दिनांक 20 जून 2021 को युवा- एक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के अंतर्गत एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
Subscribe to Jodhpur

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work