
"समर्थ भारत पर्व" के उपलक्ष्य में असम के आनंदालय प्रकल्प के अंतर्गत विभिन्न चाय बागानों में "भजन संध्या एवं स्वामी विवेकानन्द जयन्ती" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसा कि हमे ज्ञात है कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में 2004 से असम में सेवारत विवेकानन्द केन्द्र का 'आनंदालय' प्रकल्प चाय बागानों एवं ग्रामीण बस्तियों में निवास कर रहें विभिन्न जनजातियों के सर्वागींण विकास के लिए संचालित किया जाता है।