
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जोधपुर विभाग, राजस्थान द्वारा दिनांक 24 मई से 28 मई 2021 तक "युवा"
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जोधपुर विभाग, राजस्थान द्वारा दिनांक 24 मई से 28 मई 2021 तक "युवा"
On 13th December 2020, Vivekananda Kendra Madurai organised a one day Personality Development Camp especially for Sanskaravarga children. Totally 39 children participated and the organising team consisted of 11 Karyakarthas. All essential COVID precautionary guidelines were followed throughout the camp.
बचपन से जिन संस्कारों को मानव अपनी आदतों में ढाल लेता है वही संस्कार उसका स्वभाव बन जाते हैं। अच्छी आदतों को किशोरावस्था में ही अंगीकार कर लिया जाता है तो पूरा जीवन सफल और प्रभावी हो जाता है। जीवन में प्रोएक्टिव होना अर्थात पहल करना। जब हम अंतिम लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करना सीखने लगते हैं तो कार्य की समझ, दूसरों के दृष्टिकोण का अनुभव तथा समूह में मिलकर कार्य करने जैसे गुण स्वमेव ही विकसित होने लगते है।