सिटी रिपोर्टर, स्वामी विवेकानंद की १५०वीं जयंती को सार्धशती समारोह के रुप में मनाया जाएगा। पिंकसिटी प्रेस क्लब में रविवार को प्रेस वार्ता में स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति के संयोजक टोकेकर ने बताया कि समारोह के तहत १२ जनवरी 2013 से १२ जनवरी २०१४ तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस समारोह का संदेश भारत जागो विश्व जगाओ रखा गया है। समारोह की शरुआत ११ जनवरी को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम से होगी । इस कार्यक्रम में माता अमृतानंदमयी देवी, दलाई लामा, रामकृष्ण मिशन के स्वामी गौतमानंद महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत, चिन्मय मिशन के स्वामी निखिलानंद और विवेकानंद केन्द्र के अध्यक्ष पी परमेश्वर गेस्ट के रुप में उपस्थित रहेगें। इसके बाद पूरे देश में शोभायात्रा, सामूहिक सूर्य नमस्कार, भारत जागो दौड़, गृह संपर्क, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता, युवा सम्मेलन और मातृ सम्मेलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । राजस्थान में २५ हजार शोभायात्राओं के साथ १२ जनवरी को इस समारोह की शरुआत होगी। समिति के सचिव डाँ। जसविन्द्र सिंह ने बताया कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और अराजकता को युवा शक्ति ही रोक सकती है।
State
Media and Press Release