मा. एकनाथजी की १०० वी जयंती वर्ष निमित्त (मा. एकनाथजी जन्म शती पर्व) विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा इंदौर द्वारा सावर रोड स्थित मानव सेवा ट्रस्ट में आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर दिनांक ०४ जून से ०८ जून तक का आयोजन किया गया । शिविर के उदघाटन सत्र में मानव सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री मनोहन बाहेतिजी उपस्थित थे ।
विवेकानंद केंद्र इंदौर महानगर में ५ संस्कार वर्ग में दही हंडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे संस्कार वर्ग के तथा अन्य सभी बच्चो ने उत्स्फूर्त रूप से भाग लिया। दही हंडी के कार्यक्रम में कृष्ण भगवान के अनेक नाम बताना तथा कहानी कहो प्रतियोगिता की गयी । कार्यक्रम में सभी बच्चों को संस्कार वर्ग के क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा भगवान कृष्ण के जीवन की घटना बताई गयी जिसमे दही हंडी का प्रारम्भ कैसे हुआ, उसके पीछे का उद्देश्
१५ अगस्त विवेकानन्द केंद्र कन्याकुरी शाखा इंदौर साईं संपदा संस्कार वर्ग द्वारा स्वतंत्रता दिवस उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमे १६० की संख्या में (६० परिवार) उपस्थित हुए । उत्सव में अनेक कार्यक्रम आयोजीत हुए । कार्यक्रमों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सूर्यनमस्कार, खेल, नृत्य, गीत, केंद्र परिचय एवं नाटक मंचन (भारत जागो !