विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की सोनीपत शाखा एवं जीवीएम गर्ल्स कॉलेज की स्वामी विवेकानंद युवा मंच के माध्यम से जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में
राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं जी-20 के अंतर्गत वसुधैव कुटुम्बकम विषय का आयोजन कराया गया । इस कार्यक्रम में विवेकानंद केन्द्र की सोनीपत शाखा से
डा.सुधीर गर्ग, डा. कविता सिंह एवं श्री संजय भूटानी उपस्थित रहें । उन्होंने बताया कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को विस्तार रूप करते हुए एक पृथ्वी,
एक परिवार और एक भविष्य के सूत्र पर चलना चाहिए । सभी देशों को अपने आर्थिक विकास, वैश्विक मुददों एवं वितीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए
विकास के सभी कार्य करने चाहिए । इसके साथ-साथ जलवायु परिर्वतन, स्वास्थ्य, कृषि, उर्जा एवं पर्यावरण पर भी मिलकर काम करने की आवश्यकता
है । इस अवसर पर लगभग 120 छात्राएं उपस्थित रही । प्रधानाचार्य डा. रेनू भाटिया ने अपने मूल्यवान विचारों के द्वारा सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में होता रहना चाहिए ताकि बच्चे सतत विकास के लक्षण् से अवगत होते हुए देश और दुनिया के विकास के लिए भी कार्य करें ।
यह आयोजन संयोजिका डा.सुमन नासा एवं सहायिका सुश्री हिमांशी मलिक ने कराया । इस अवसर पर छात्राओ के साथ-साथ डा.वंदना मलिक, श्रीमती कमलेश चोपड़ा, श्रीमती रोहिणी मदान, श्रीमती संगीता शर्मा, डा.रशिम जावा, श्रीमती संगीता शर्मा सभी शिक्षिकाएं भी उपस्थित थी । कार्यक्रम का मंच संचालन सानया, कीर्ति एवं भारती ने संभाला ।