विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की ग्वालियर शाखा द्वारा बुधवार को पीसीव्ही महाविद्यालय स्थित सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय में विश्व बंधुत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शाखा के व्यवस्था प्रमुख श्री सुभाष वर्मा और नगर संपर्क प्रमुख श्री आशुतोष कुंभराज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने ही दुनिया को सर्वप्रथम बंधुत्व का पाठ पढ़ाया था। उन्होंने 11 सितंबर 1893 को शिकागो में धर्म संसद में दिए गए अपने ऐतिहासिक भाषण के माध्यम से विश्व को एकता और भाईचारे का संदेश दिया था।
श्री कुंभराज ने कहा कि आज भी दुनिया भारत की ओर शांति स्थापित करने के लिए आशा भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सभी के कल्याण की कामना करता है और यही कारण है कि रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे कठिन समय में भी दुनिया भारत की ओर देख रही है।
कार्यक्रम में गीत, सुविचार और स्वामी जी की वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी गईं। केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी श्री जनार्दन त्यागी ने दी। कार्यक्रम में विभाग व्यवस्था प्रमुख श्री नितेश भटनागर सहित बड़ी संख्या में विद्यालयीन एवं महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।