विवेकानंद केंद्र जोधपुर शाखा द्वारा आयोजित नवसंवत्सर 2080 के स्वागत कार्यक्रम में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. नवनीत दाधीच, सहायक प्राध्यापक - डॉ राधाकृष्णन आयुर्वेद महाविद्यालय करवड़,जोधपुर - ने उपस्थित योग साधकों को आयुर्वेद के स्वास्थ्य के नियमों की जानकारी देते हुए नए वर्ष में भारतीय संस्कृति के आयुर्वेद पर आधारित अनुशासित मिताहार का संकल्प लेने का आवाहन किया। डॉ. दाधीच ने "भारतीय संस्कृति और आयुर्वेद" इस विषय पर मार्गदर्शन देते हुए बताया कि भारत का आयुर्वेद स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम है। यह जानकारी विवेकानंद केंद्र के संपर्क प्रमुख पंकज व्यास ने दी। कार्यक्रम का प्रारंभ नव वर्ष निमित्त तिलक कर ओमकार प्रार्थना के पश्चात सह युवा प्रमुख संजय देव द्वारा वक्ता परिचय से हुआ। डॉ. दाधीच के प्रेरक मार्गदर्शन के लिए विभाग प्रमुख प्रेम रतन सोतवाल ने स्मृति चिन्ह और साहित्य देकर धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में प्रकल्प संगठक दीपक खैरे, युवा प्रमुख श्याम मालवीय, कार्य पद्धति प्रमुख गौरव शर्मा, योग वर्ग प्रमुख भगवान पंवार, स्वाध्याय प्रमुख हिम्मत सिंह, आईटी प्रमुख अनमोल शर्मा, नगर समिति सदस्य प्रकाश भाटी, रवि गुप्ता,साहित्य मनीष राठौड़, तरुण जी, अंबालाल, अमिता बोहरा, अनीता बोराणा, आयुषी भूतड़ा उपस्थित थे।