विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के जनजाति सेवा प्रकल्प द्वारा संचालित 22 आनंदालयों के बच्चों और शिक्षकों के लिए एक विशेष प्रवास का आयोजन मानगढ़ धाम में किया गया। यह आयोजन बच्चों और शिक्षकों के उत्साह को बढ़ाने और आनंदालय की गतिविधियों का विस्तार करने के उद्देश्य से किया गया था।
8 दिसंबर, 2024 को आयोजित इस प्रवास में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सभी ने बलिदान स्मारक, संग्रहालय और गोविंद गुरु की पवित्र धूनी के दर्शन किए। गोविंद गुरु के जीवन पर एक विशेष प्रवचन भी दिया गया। बच्चों के साथ भोजन और खेल-कूद का आयोजन भी किया गया जिससे उनके उत्साह में वृद्धि हुई।
इस कार्यक्रम में आनंदालय के बच्चे, शिक्षक, शिक्षकों के अभिभावक, प्रशिक्षण टोली के सदस्य, संतरामपुर कार्यस्थान के कार्यकर्ता और प्रांत एवं विभाग से आए विशेष कार्यकर्ता शामिल हुए।