विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी भागलपुर विभाग द्वारा कुल 21 स्थानों एवं संस्थानों में योग दिवस पर कार्यक्रम का संचालन, किया गया जिसमें 925 लोगों की भागीदारी रही 21 स्थानों कुल 33 कार्यकर्ताओं ने योग कार्यक्रम का संचालन किया| साथ ही नौ समिति सदस्यों द्वारा समूह के बीच योग का लाभ एवं किस प्रकार हम योग के माध्यम से स्वस्थ रह सकते हैं, किस प्रकार परिवार समाज एवं राष्ट्र को सजग स्वास्थ्य बनाकर कर विश्व समुदाय को रोग मुक्त बना सकते हैं|कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक बनाकर विवेकानंद केंद्र के द्वारा संचालित नित्य योग कार्यक्रम से जुड़ने का आव्हान भी किया गया| योग विवेकानंद केंद्र का प्राण स्वर है| हम केंद्र से जुड़कर मानव निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान को साकार कर सकते हैं|कुल 11 स्थानों में सिपेट भागलपुर , नवलोका एकैडमी,
करिश्मा कन्वेंट,गायत्री परिवार, राजकीय मदनलाल कन्या विद्यालय, चंपानगर दुर्गा स्थान,संत पथिक विद्यालय,नरगह दुर्गा स्थान,भतोड़िया एवं विवेकानंद केंद्र कार्यालय भागलपुर द्वारा शीला विवाह भवन में आयोजित किया गया|,ग्राम स्थान कहलगाँव,गौरीपुर, संपर्क स्थान पुर्णिया,कटिहार,मुंगेर एवं कार्य स्थान बाँका में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये गए |