Skip to main content
guru purnima
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को संध्या 4:00 - 5:00 बजे केन्द्र कार्यालय (162, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, डाक घर के समीप, पटना) में मनाया गया। कुल उपस्थिति 15 लोगो की रही। 
guru purnima
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-रांची   द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को संध्या 5:00 - 6:00 बजे केन्द्र कार्यालय (B-15, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, हरमू चौक, रांची) में मनाया गया। कुल उपस्थिति 11 लोगो की रही।
gauripur
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-भागलपुर  के ग्राम स्थान गौरीपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर मातृ पूजन का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को प्रातः 9:00 - 10:00 बजे गांव के पुष्तकालय में  किया गया। कुल उपस्थिति 28 लोगो की रही ।
Banka Nagar
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-बैंक के द्वारा  गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को प्रातः 7:00 - 8: बजे केन्द्र कार्यलय, परिसदन रोड, बैंक में मनाया गया। कुल उपस्थिति 11 लोगो की रही। 
guru purnima
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-गया के द्वारा  गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को प्रातः 7:00 - 8: बजे मां मथुरासिनीमनाया गया। कुल उपस्थिति 17 लोगो की रही।
डॉ दिव्या जोशी रस्साकशी खेल का चित्र बताकर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ।
संवाद से समस्याएं सुलझाएं : डॉ.दिव्या जोशी विवेकानंद केंद्र जोधपुर विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यशाला "संघर्ष  टाले, समस्या सुलझाएं" में सहभागियों को संबोधित करते हुए डॉ.दिव्या जोशी, एसोसिएट प्रोफेसर, डूंगर कॉलेज  बीकानेर , ने खुले मन से संवाद द्वारा  समस्याओं और संघर्षों को सुलझाने का सुझाव दिया। वा कार्यशाला की संयोजिका विश्वा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के लिए 161 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ एवं उपस्थिति 45 रही। विवेकानंद केंद्र जोधपुर विभाग इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन हर 15 दिनों मे करता है।
Baal Shibir at Chanakyapuri - New Delhi
आज विवेकानंद केंद्र, चाणक्यपुरी विस्तार में बाल शिविर का उद्घाटन सत्र रहा। आदरणीय गौरव आहूजा जी का मार्गदर्शन मिला। आदरणीय दीपा अरोड़ा दीदी विस्तार संयोजिका और आदरणीय राजीव रंजन जी सह संयोजक भी उपस्थिति रहे।
श्री अमित व्यास, नगर प्रमुख जोधपुर केंद्र परिचय देते हुए
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर प्रांत राजस्थान द्वारा 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र ऑनलाइन गूगल मीट पर तथा ऑफलाइन केंद्र परिसर भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 52 अभ्यासियो  ने भाग लिया । सत्र के समापन दिवस 15 जुलाई को मुख्य अतिथि और वक्ता जोधपुर नगर संचालक अशोक दानी जी ने सहभागियों को  स्वयं को स्वस्थ रखते हुए राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का आव्हान किया । इसके पूर्व राज भूतड़ा द्वारा सत्र परिचय व नगर प्रमुख डॉ अमित व्यास जी द्वारा केंद्र परिचय, श्याम मालवीय द्वारा  सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उसके पश्चात सभी सहभागियों ने अपना अनुभव साझा किया।
Vedic Vision Foundation
Vivekananda kendra Vedic Vision Foundation started a unique programme titled as "Atma Deepo Bhava"  which is a workshop to mould ones own life. Four eminent personalities will be conducting these classes and they will be guiding by answering the questions and answers.

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work